अधिवक्ताओं में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जगी आस

बहराइच : अधिवक्ताओं को मिलने वाली पांच लाख की धनराशि की समयसीमा बढ़ाए जाने से अधिवक्ता गदगद हैं। प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 11:49 PM (IST)
अधिवक्ताओं में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जगी आस
अधिवक्ताओं में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जगी आस

बहराइच : अधिवक्ताओं को मिलने वाली पांच लाख की धनराशि की समयसीमा बढ़ाए जाने से अधिवक्ता गदगद हैं। प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक की ओर से इस बाबत की गई घोषणा का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है।

सूबे के कानून मंत्री ने यह घोषणा की थी कि पूर्व में 60 वर्ष की आयु वाले अधिवक्ताओं को मृत्योपरांत उनके परिवार वालों को पांच लाख रुपये की धनराशि मिलती थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 70 साल की आयु कर दी है। इससे अधिवक्ताओं में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति आस जगी है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मोहन मुरारी गौड़ ने कहा कि इससे अधिवक्ताओं के परिवारीजनों को आर्थिक संबल मिलेगा। अधिवक्ता इंद्र प्रताप चौधरी, राघवेंद्र ¨सह उर्फ संजय, एसएमएस जैदी, रतीपाल ¨सह, शिवदयाल पांडेय ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक तीन हजार रुपये प्रतिमाह देने की जो घोषणा की गई है, उससे उन्हें तैयारी में मदद मिलेगी। अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री के इस कदम की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी