पारा पहुंचा 42 के पार, बढ़ेगा तापमान

बहराइच : शनिवार को दिन भर चली गर्म हवाओं ने जिलेवासियों को परेशानी में डाले रखा। दिन का अधिकतम तापमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 11:58 PM (IST)
पारा पहुंचा 42 के पार, बढ़ेगा तापमान
पारा पहुंचा 42 के पार, बढ़ेगा तापमान

बहराइच : शनिवार को दिन भर चली गर्म हवाओं ने जिलेवासियों को परेशानी में डाले रखा। दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब जा पहुंचा। चढ़ते पारे ने तराईवासियों को हिला कर रख दिया है। दिन में लू के थपेड़ों से जूझते रहे राहगीरों को शाम को भी राहत नहीं मिली। रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो जाने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। सुबह से ही सूरज की किरणों से आग बरसनी शुरू हो गई थी। दिन चढ़ने के साथ गर्मी का असर बढ़ता गया। दोपहर के समय सड़क पर बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। राहगीरों ने सिर व चेहरे को कपड़ों से ढक कर तेज धूप से बचाव किया। सूरज की तपिश से राहत के लिए लोग पेड़ों की छांव की तलाश करते रहे। प्यास बुझाने के लिए गन्ने के जूस, बेल का शर्बत व ठंडे पेय पदार्थो की दुकानों पर भीड़ लगी रही। फसल अनुसंधान केंद्र प्रभारी डॉ.एमवी ¨सह ने बताया कि आने वाले दिनों मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में और बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी