¨सचाई कर्मियों ने की तालाबंदी व प्रदर्शन

बहराइच : कल्पीपारा स्थित ¨सचाई कालोनी में बिजली आपूर्ति बंद होने से नाराज ¨सचाई विभाग के कर्मियों ने

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 12:15 AM (IST)
¨सचाई कर्मियों ने की तालाबंदी व प्रदर्शन
¨सचाई कर्मियों ने की तालाबंदी व प्रदर्शन

बहराइच : कल्पीपारा स्थित ¨सचाई कालोनी में बिजली आपूर्ति बंद होने से नाराज ¨सचाई विभाग के कर्मियों ने शुक्रवार को कालोनी में प्रदर्शन किया। कार्यालयों में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार किया। इसके चलते कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ¨सचाई विभाग, उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट, ¨सचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन, सिविल डिप्लोमा इंजीनिय¨रग संघ के तत्वाधान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहा। कर्मचारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने से सभी राजकीय व दैनिक आवश्यक कार्य ठप हो गए हैं। बिजली विभाग मनमानी पर उतारू है। बीएल फार्म और जमानत धनराशि जमा कर दी गई है। इसके बावजूद नया कनेक्शन विभाग नहीं दे रहा है। चेतावनी दी गई कि कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बहाल न किए जाने तक विरोध-प्रदर्शन व तालाबंदी जारी रहेगी। इस मौके पर राम लखन, गुलाब चंद समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी