पात्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : लोधी

बहराइच : बुधवार को विकास भवन सभागार में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शंकर लोधी ने जिले के शासकीय

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 12:34 AM (IST)
पात्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : लोधी

बहराइच : बुधवार को विकास भवन सभागार में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शंकर लोधी ने जिले के शासकीय विभागों में अन्य पिछडे़ वर्गों के आरक्षण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं में अन्य पिछडे़ वर्गों की भागीदारी का प्रतिशत तथा उनके विकास एवं कल्याण के लिए चलाये जा रहे योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।

जिले में लोहिया आवास योजना में अन्य पिछड़े वर्गों की भागीदारी 38.36 प्रतिशत, समाजवादी पेंशन में 28.21, विधवा पेंशन योजना में 47.98, खाद्य एवं रसद की दुकानों के आवंटन में 33.52, कृषि, तालाब, कुम्हारी कला, मत्स्य पालन, आवासीय प्रयोजन के लिए आवंटित पट्टों में, कृषि में 44.64, आवासीय भूमि 10.81, मत्स्य पालन 76.19, कुम्हारी कला 100, पौधरोपड़ में 60.78 प्रतिशत है। इस पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने संतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए जिले के सुदूर अंचल स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहीपुरवा में एक छात्रावास संचालित है तथा राजकीय पॉलीटेक्निक बहराइच में एक छात्रावास निर्माणाधीन है। जिले में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 3849 लाभार्थी चयनित है। इनके लिए 116.37 लाख व दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति को 3612 लाभार्थियों के लिए 128.50 लाख रुपये आवंटित है। आयोग के सदस्य ने कहा कि विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी रूप से लागू कराने में अधिकारियों की भूमिका है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी एवं मेहनत के साथ करते हुए बिना पक्षपात के योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाएं। सीडीओ राकेश कुमार, सीएमओ डॉ. डीआर ¨सह, डीसीओ रामकिशन, सीवीओ डॉ. बलवंत ¨सह, डीएसओ विजय प्रताप ¨सह, बीएसए डॉ. अमरकांत ¨सह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी, प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, समाज कल्याण अधिकारी डीके ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी