आतंकवाद मिटाने का पुलिसकर्मियों ने लिया संकल्प

बहराइच: शनिवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान एसपी ने पुलिस

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 12:19 AM (IST)
आतंकवाद मिटाने का पुलिसकर्मियों ने लिया संकल्प

बहराइच: शनिवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को आतंकवाद मिटाने का संकल्प दिलाया।

एसपी सालिकराम वर्मा ने कहा कि देश के सभी वर्गों के लोगों में आतंकवाद और ¨हसा के खतरों तथा जनता, समाज और पूरे देश में पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की पीड़ा को उजागर करते हुए और राष्ट्रहित में इसके दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए आतंकवाद और ¨हसा के रास्ते से लोगों को दूर करना है। इस मौके पर एएसपी शहर दिनेश त्रिपाठी व गांव एएसपी डीएन द्विवेदी, सीओ नगर अखण्ड प्रताप ¨सह, नानपारा सीओ अजय भदौरिया, कैसरगंज भरत यादव, रिसिया तारकेश्वर पांडेय, महसी सीओ विजय शंकर मिश्रा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी