आठ सेक्टर में बांटी गई 68 ग्राम पंचायतें

बहराइच : राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत वृहद स्तर पर सात व 10 सितंबर को वजन दिवस मनाया जाएगा। अभियान में

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 11:58 PM (IST)
आठ सेक्टर में बांटी गई 68 ग्राम पंचायतें

बहराइच : राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत वृहद स्तर पर सात व 10 सितंबर को वजन दिवस मनाया जाएगा। अभियान में शत प्रतिशत बच्चों का वजन किया जाएगा। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपाली ¨सह ने दी।

उन्होंने बताया कि विकास खंड के 68 ग्राम पंचायतों में आठ सेक्टर बनाए गए हैं ,जिनमें बीडीओ जरवल छोटे लाल को दो सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी दो-दो सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि एक सेक्टर में 25 आंगनबाड़ी केंद्र आएंगे। हर सेक्टर पर एक मुख्य सेविका को ड्यूटी पर लगाया गया है। कुल 196 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को बाल पोषाहार का वितरण किया जाता है। प्रत्येक शनिवार को गर्भवती एवं धात्री को बाल पोषाहार दिया जाता है। इसके लिए कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि इन पर अवश्य ध्यान दें। इससे पूर्व हुई तैयारी बैठक में मुख्य सेविका सुषमा सक्सेना, कृष्णा देवी, किरन वाजपेयी, स्नेहलता वाजपेयी, प्रधान लिपिक सुनीता मिश्र, राहुल खरे आदि की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी