दुर्घटना का सबब बन रहे सड़क किनारे के गड्ढे

बहराइच : पयागपुर क्षेत्रांतर्गत शिवदहा मोड़ से शिवदहा तक जाने वाली पिच रोड पहले से ही बदहाल थी। दू

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 11:52 PM (IST)
दुर्घटना का सबब बन रहे सड़क किनारे के गड्ढे

बहराइच : पयागपुर क्षेत्रांतर्गत शिवदहा मोड़ से शिवदहा तक जाने वाली पिच रोड पहले

से ही बदहाल थी। दूरसंचार विभाग द्वारा केबिल डालते समय जेसीबी से खोदे गए गड्ढे बरसात होने पर जानलेवा बनते जा रहे हैं। दूरसंचार विभाग इन दिनों क्षेत्र की कई सड़कों के किनारे केबिल डालकर जहां सूचना के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी पहल की जा रही है, वहीं केबिल डालने के लिए पूरी सड़क के एक तरफ के फुटपाथ को जेसीबी से खोदकर बर्बाद कर दिया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर द्वारा स्थापित भारत यात्रा केंद्र, तीन इंटर कॉलेज, बैंक व दर्जनों प्रतिष्ठान होने के कारण यह सड़क काफी व्यस्त है। बावजूद इसके सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की बदहाली की उपेक्षा से लोग हैरान हैं। पिछले तीन माह से शिवदहा मोड़ से शिवदहा ग्राम तक आप्टिकल फाइबर नेटवर्किंग के अंतर्गत केबिल डालने का कार्य चल रहा है। सड़क के दाहिने फुटपाथ पर बिल्कुल पिचरोड से सटाकर जेसीबी से गहरी नालियां पूरे सड़क पर खोदी गई हैं। ठेकेदार द्वारा केबिल डलवाने के बाद दोबारा पटाई की मात्र औपचारिकता निभाई गई। पिछले सप्ताह तेज बारशि ने गड्ढों की पटाई की पोल खोलकर रख दी। पूरे सड़क के किनारे खुदी नालियां कभी भी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

chat bot
आपका साथी