पीएसी के जवान हटवाएंगे अवैध सब्जी मंडी

बहराइच : थोक सब्जी व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। आरोप है कि

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 12:16 AM (IST)
पीएसी के जवान हटवाएंगे अवैध सब्जी मंडी

बहराइच : थोक सब्जी व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। आरोप है कि सभापति द्वारा मामले में जांच कर अवैध रूप से संचालित की जा रही सब्जी मंडी को बंद कराने व संचालनकर्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने के बावजूद रामगांव पुलिस सुस्त है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

बुधवार को थोक सब्जी व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष साबिर अली, अधिवक्ता कलीम अहमद, महामंत्री नौशाद अहमद, संरक्षक शब्बू मियां ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि रामगांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर में संचालित अवैध सब्जी मंडी को बंद कराने के निर्देश न्यायालय द्वारा दिए जाने के बावजूद रामगांव पुलिस आदेशों का अनुपालन नहीं कर रही है। मामले की जांच करने वाले सभापति नगर मजिस्ट्रेट ने भी उक्त प्रकरण में कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्राचार किया गया था। कई महीने बीतने के बावजूद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि इलाकाई पुलिस की हीलाहवाली से सब्जी मंडी संचालित हो रही है। प्रतिदिन लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है।

chat bot
आपका साथी