जेटीबीएस से रेल यात्री ले सकेंगे टिकट

बहराइच : ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के चलते टिकट काउंटरों पर धक्का-मुक्की का आल

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 12:18 AM (IST)
जेटीबीएस से रेल यात्री ले सकेंगे टिकट

बहराइच : ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के चलते टिकट काउंटरों पर धक्का-मुक्की का आलम रहता है। टिकट के लिए संचालित तीन काउंटरों में से किसी भी काउंटर के बंद होने पर अफरातफरी का माहौल बना रहता है। सीनियर कामर्शियल इंचार्ज ने बताया कि अब जेटीबीएस(जनता टिकट बुकिंग सेवक) से रेल के टिकट मिलेंगे। जिससे रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़ से निजात मिलेगी।

रेलवे स्टेशन बहराइच का निरीक्षण करने आए सीनियर कामर्शियल इंचार्ज आशीष भाटिया ने बताया कि अब जल्द ही रेलवे की तरफ से जेटीबीएस (जनता टिकट बुकिंग सेवक) चयनित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए परचून दुकानदार से लेकर कोई भी रेल टिकट बुकिंग सेवक बन सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ शर्ते हैं। श्री भाटिया ने बताया कि आवेदन करने वालों को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को बीस हजार रुपये की जमानत राशि भी देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता टिकट बुकिंग सेवक से रेलयात्री कहीं का भी टिकट ले सकते हैं। इसके लिए उनका बुकिंग सेवक को मात्र एक रुपये चार्ज देना पड़ेगा। इस सेवा से रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही साथ टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़ भी कम होगी।

chat bot
आपका साथी