एक्यूप्रेशर शिविर में उमड़ी भीड़

बहराइच : गठिया और ब्लड प्रेशर के मरीज बड़ी संख्या में शुक्रवार को एक्यूप्रेशर शिविर में इलाज कराने पह

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 12:19 AM (IST)
एक्यूप्रेशर शिविर में उमड़ी भीड़

बहराइच : गठिया और ब्लड प्रेशर के मरीज बड़ी संख्या में शुक्रवार को एक्यूप्रेशर शिविर में इलाज कराने पहुंचे। मुख्य उपचारक एवं प्रशिक्षक शैलेन्द्र मोहन तिवारी ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

एक्यूप्रेशर नेचुरोपैथी मानव सेवा संस्थान द्वारा शहर के एक निजी होटल में लगाये गये शिविर में तीसरे दिन 60 रोगियों का उपचार किया गया। इनमें गठिया, कमर दर्द, मोटापा, साइटिका के मरीज अधिक संख्या में रहे। शिविर में निकट दृष्टि दोष से पीड़ित कई बच्चों का उपचार भी किया गया। मुख्य उपचारक शैलेन्द्र मोहन तिवारी ने बताया कि बच्चों के आहार में विटामिन ए पर्याप्त मात्रा होना जरूरी है। इसकी कमी से निकट दृष्टि दोष की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि योग एवं नेचुरल थेरेपी के जरिए बहुत से रोगों का इलाज प्राकृतिक तरीके से किया जा सकता है। जानकारी के अभाव में लोग इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं। शिविर में इलाज कराने आए बच्चों को उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर एवं योग द्वारा पहले से लगाया जा रहा आंखों का चश्मा भी हटाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी