ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए योग शिक्षक

केंद्र सरकार के स्किल इंडिया प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में योग शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:24 AM (IST)
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए योग शिक्षक
ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए योग शिक्षक

बागपत, जेएनएन। केंद्र सरकार के स्किल इंडिया प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में योग शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिले के 56 योग शिक्षक शामिल हुए।

दून पब्लिक स्कूल में भारत स्वाभिमान व पंतजलि योग समिति की जिला इकाई ने मोबाइल एप के जरिए निर्धारित पोर्टल आइडी पर परीक्षा ली। इसके बाद भारत स्वाभिमान न्यास के तहत योग शिक्षकों की प्रायोगिक परीक्षा ली गई। भारत स्वाभिमान की जिला प्रभारी व मुख्य प्रशिक्षक डा. सुनीता जैन ने बताया कि ऑन लाइन परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग प्रशिक्षक एवं योग इंस्ट्रक्टर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा राज्य के प्रशिक्षण प्रभारी विनोद चौधरी, प्रशिक्षक डा. मीना मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, डा. कमला अग्रवाल, प्रशांत जैन, राजीव जैन, भूषण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी