राम और रावण की सेना में युद्ध शुरू

पुराना कस्बा की श्री आदर्श रामलीला मण्डल में हनुमान द्वारा सीता का पता लगाने के बाद अक्षय कुमार का वध हनुमान जी द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 10:29 PM (IST)
राम और रावण की सेना में युद्ध शुरू
राम और रावण की सेना में युद्ध शुरू

बागपत, जेएनएन: पुराना कस्बा की श्री आदर्श रामलीला मण्डल में हनुमान द्वारा सीता का पता लगाने के बाद अक्षय कुमार के वध, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध प्रसंग का मंचन किया गया। किरदार निभाने वालों में राम का पंकज, लक्ष्मण का वीरेंद्र चौहान ,हनुमान का बबली, रावण का विष्णु, मेघनाद का अंकित, विभीषण का हरिओम आदि के अभिनय की सराहना की गई।अध्यक्ष यशवीर आदि उपस्थित रहे। उधर, कस्बा अमीनगर सराय में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा शिवमंदिर प्रांगण में चल रही रामलीला में अहिरावण ओर नारान्तक वध की लीला दिखाई गई। आज की लीला के आरती कर्ता संजय शर्मा एवम मुख्य अतिथि अनिल मलिक पूर्व चेयरमैन अमीनगर सराय ने की। अहिरावण भगवान राम और लक्ष्मण को उठा कर ले जाता है जहां देवी की भेंट चढ़ाना चाहता है, लेकिन हनुमान जी द्वारा वहां पहुंचकर उसका वध कर दिया जाता है। उसके बाद रावण युद्ध के लिए नारान्तक को बुलवाता जिसका वध सुग्रीव के पुत्र दधिबल द्वारा होता है। रामलीला में अध्यक्ष अनिल गुप्ता, यज्ञदत्त शर्मा, नवीन गुप्ता, पवन मित्तल, देवेंद्र गर्ग, कांति प्रसाद शर्मा, श्यामसुन्दर शर्मा, रंगा शर्मा, महेश शर्मा, सुभाष शर्मा, नरेश पाराशर उमादत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी