मास्क लगाकर वोट डालने जाएं मतदाता : डीएम

डीएम व एसपी ने घिटौरा गांव में बूथों का जायजा लेकर ग्रामीणों से वार्ता की। कहा कि कोई भी चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। मतदान करने के लिए सभी मतदाता मास्क प्रयोग करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:24 PM (IST)
मास्क लगाकर वोट डालने जाएं मतदाता : डीएम
मास्क लगाकर वोट डालने जाएं मतदाता : डीएम

बागपत, जागरण टीम। डीएम व एसपी ने घिटौरा गांव में बूथों का जायजा लेकर ग्रामीणों से वार्ता की। कहा कि कोई भी चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगा, तो बख्शा नहीं जाएगा। मतदान करने के लिए सभी मतदाता मास्क प्रयोग करें।

चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब मतदाता और दावेदारों की नजर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान पर टिकी है। मंगलवार को डीएम राजकमल यादव, एसपी अभिषेक सिंह घिटौरा में बने बूथों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए डीएम ने कहा कि चुनाव शांति के साथ होना चाहिए। सभी आचार संहिता का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग भी करें। अगर कोई चुनाव का प्रभावित करने का प्रयास करे तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। आवश्यक कार्रवाई होगी। कहा कि मतदान के दौरान सभी मास्क का प्रयोग केंद्र में प्रवेश करें। कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

महिला प्रत्याशी के पति समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, बागपत : बालैनी थाना क्षेत्र के ग्राम मवीकलां में पंचायत चुनाव में वोट के लिए भीड़ एकत्र करने पर पुलिस ने महिला प्रत्याशी के पति समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि हितेष की पत्नी ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार हैं। वोट के लिए हितेश ने अपने घर पर भीड़ एकत्र कर रखी थी। वहां कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा था। भीड़ की फोटोग्राफी कराई गई। उसी के आधार पर आरोपित हितेष, ओमवीर, प्रेम, ब्रजभूषण, नीरज, सोहनवीर, विपिन, रमेश, अनुभव, प्रमोद निवासीगण ग्राम मवीकलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

--

मुकदमे में निवर्तमान प्रधान के

दो बेटे समेत तीन शामिल

बागपत : पंचायत चुनाव में वोट का युवक पर दबाव बनाने और गाली-गलौज कर मारपीट करने के मामले में ग्राम निरपुड़ा की निवर्तमान प्रधान व उम्मीदवार मुनेश के दो बेटे निश्चय राणा व निवेष राणा के अलावा युवक नोहमिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोघट थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी