शहीदों को नमन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, बागपत : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:56 PM (IST)
शहीदों को नमन, पाकिस्तान का पुतला फूंका
शहीदों को नमन, पाकिस्तान का पुतला फूंका

जागरण संवाददाता, बागपत : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।

रविवार को भाजपाइयों ने कलक्ट्रेट में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष वेदपाल जोगी, रामपाल नेहरा, अनिल चौहान, सरिता चौधरी, प्रियंका आर्या, जयकुमार, मोनू चौहान मौजूद रहे। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में चेयरमैन कृष्णपाल, प्रधानाचार्य अमित चौहान, सुनील चौहान, अनिल चौहान आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यमुना पक्का घाट राष्ट्रहित सेवा संगठन के तत्वावधान में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट मौन रखा। कैलाशचंद कौशिक, डा. करनवीर ¨सह, नीरज गुप्ता, राकेश गर्ग, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

निवाड़ा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंचे और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। शौकीन राजपूत, मनोज पहलवान, इंतजार, इरफान आदि मौजूद रहे। रालोद नेता हाजी जमीरूद्दीन उस्मानी व नौशाद अली ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। रालोद की बैठक में महासचिव ओमवीर ढाका, कंवरपाल, योगेन्द्र, अमित, उस्मान, डा. प्रेरणा जेन आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जमीयत उलेमा की बैठक रहमानी मस्जिद में हुई। इसमें शहर सदर मुफ्ती एहसान कासमी, डा. उमर फारूक, हाफिज इकबाल, इरफान, मौलाना तस्लीम व शाह आलम आदि ने आतंकी हमले की ¨नदा की और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रविवार को पिलाना में हिन्दू-मुस्लिमों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर गांव में पाकिस्तान के पुतले की जूतों से पिटाई करते हुए में बस स्टैंड चौराहे पर पुतला फूंका। अश्वनी त्यागी, रणवीर चौधरी, रमाकांत शर्मा, दिलशाद अली, संजय प्रधान आदि मौजूद रहे। निवाली गांव में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। रामपाल ¨सह प्रधान, श्रीचंद ¨सह, जयभगवान शास्त्री आदि मौजूद रहे।

अग्रवाल मंडी टटीरी : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए आर्य समाज मंदिर में शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। नगर वासियों ने आहुति दी। शांति पाठ के साथ सभी ने श्रद्धांजलि दी। ओमपाल आर्य, अशोक भगतजी, मनोज आर्य, सतीश आर्य, मनोज आर्य, शीशपाल, नीशा, शकुंतला आदि मौजूद रहे। नौरोजपुर गुर्जर गांव में ग्रामीणों ने पंचायत कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पंचायत में निर्णय लिया कि सरकार युद्ध की तैयारी करें। गांव में कैम्प लगाकर हर घर से सैनिक के लिए एक यूनिट ब्लड दिया जायेगा। पूर्व फौजी हरेंद्र ¨सह, र¨वद्र ¨सह, विक्रांत नैन, संदीप चौधरी, हरेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे। नगर में रैली मार्च का आयोजन किया गया। आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। ब्रहमेश, अश्वनी आर्य, सुरेंद्र आर्य, विनित, हिम्मत ¨सह, कृष्णदेव, प्रवीन, सुलेख, मनोज, ब्रजभूषण, सुखवीर, अरुण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी