दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने वालों को पुष्प भेट करेंगी पुलिस

दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने वालों को पुलिस पुष्प भेट करेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट का इस्तेमाल करें। जनपद में बाइक, स्कूटर व अन्य दुपहिया वाहनों पर बहुत कम लोग हेलमेट लगाकर चलते है। इसका पता चे¨कग अभियान से भी चलता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:14 PM (IST)
दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने वालों को पुष्प भेट करेंगी पुलिस
दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने वालों को पुष्प भेट करेंगी पुलिस

बागपत: दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने वालों को पुलिस पुष्प भेट करेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट का इस्तेमाल करें। जनपद में बाइक, स्कूटर व अन्य दुपहिया वाहनों पर बहुत कम लोग हेलमेट लगाकर चलते है। इसका पता चे¨कग अभियान से भी चलता है। सड़क पर मात्र 20-30 फीसदी ही लोग हेलमेट लगाते है। आलम यह है कि हरियाणा की सीमा में प्रवेश करते कि लोग हेलमेट लगा लेते है। ऐसे लोग केवल पुलिस चालान के डर से हेलमेट का इस्तेमाल करते है, जबकि सुरक्षा के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है। सड़क हादसों में सिर में चोट लगने के कारण ही अधिकांश लोगों की जान जाती है। इसी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने यातायात माह में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चालू की है। सीओ ट्रैफिक दिलीप ¨सह का कहना है कि हेलमेट लगाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पुलिस टीम सड़क पर पुष्प भेट करेगी।

chat bot
आपका साथी