यातायात नियमों का पालन करने पर पुष्प किए भेंट

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन शनिवार को एआरटीओ सुभाष राजपूत ने फूल भेट किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:08 AM (IST)
यातायात नियमों का पालन करने पर पुष्प किए भेंट
यातायात नियमों का पालन करने पर पुष्प किए भेंट

बागपत, जेएनएन। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन शनिवार को एआरटीओ सुभाष राजपूत व आरआइ विनय कुमार सिंह ने रोडवेज बस के चालक व परिचालकों को यातायात के नियमों की विस्तृत से जानकारी दी। बताया कि नियमों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रख पाएगे। इसमें बड़ौत डिपो के एआरएम विपिन अग्रवाल का सहयोग रहा। पुलिस लाइन में एक कार्यशाला आयोजित कर डायल-112 नंबर की गाड़ियों पर तैनात पुलिसवालों को ट्रैफिक नियम व ई-चालान संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा शहर के राष्ट्रवंदना चौक व अन्य स्थानों पर वाहन सवारों को पंफलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट लगाकर बाइक व सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वाले कई लोगों को पुष्प भेंट किए गए। आग्रह किया कि सभी लोग नियमों का पालन करें। 33 माह में वसूला एक अरब से ज्यादा का जुर्माना

यातायात के नियम तोड़कर लोग सरकार की झोली भर रहे हैं। पुलिस व परिवहन विभाग ने पिछले 33 माह में नियम तोड़ने वालों से एक अरब 11 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला। फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जरूरी है कि सभी लोग नियमों का पालन करें।

---

वर्ष चालान जुर्माना

2019 : पुलिस विभाग 46,337 66.86 लाख रुपये

परिवहन विभाग 5,325 394.84 लाख रुपये

2018 पुलिस विभाग 51,285 107.09 लाख रुपये

परिवहन विभाग 4,349 281.85 लाख रुपये

2020 पुलिस विभाग 48,800 79.61 लाख रुपये

परिवहन विभाग 1,014 186.95 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी