स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 320 सैंपल लैब भेजे

कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जांच को सैंपल भेजे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:03 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 320 सैंपल लैब भेजे
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 320 सैंपल लैब भेजे

बागपत, जेएनएन। कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जांच में भी तेजी कर दी है। सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर की मौजूदगी में संतों के बाड़ा परिसर में शिविर लगाया। टीम ने 150 से अधिक महिला व पुरुषों के सैंपल लिए। बाजार चौकी चौराहे पर भी टीम ने लोगों के सैंपल लिए। उधर खैला, लहचौड़ा व तिगरी गांव में भी टीम ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच की। टीम ने आधा दर्जन स्थान पर लगे शिविर में 320 मरीजों के कोरोना सैंपल लेकर जांच को लैब भेजे। सैंपल लेने वाले मरीजों में दर्जन भर से अधिक बीमारी की गिरफ्त में थे। बीमार लोगों को टीम ने रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन रहने को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी