सड़क में गड्ढों पर ग्रामीणों के साथ गरजा रालोद

बड़ौत-मेरठ मार्ग स्थित वाजिदपुर गांव में सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 09:23 PM (IST)
सड़क में गड्ढों पर  ग्रामीणों के साथ गरजा रालोद
सड़क में गड्ढों पर ग्रामीणों के साथ गरजा रालोद

बागपत, जेएनएन। बड़ौत-मेरठ मार्ग स्थित वाजिदपुर गांव में सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं, जिसमें वाहनों का ही नहीं, बल्कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। समस्या को देखते हुए रालोद के युवा जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर के साथ कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने सड़क पर गड्ढों में खड़े होकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लगभग ढाई साल पहले इस मार्ग का निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से हुआ था, लेकिन गांव में सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि चलना भी दूभर हो गया है। दो से तीन फुट गहरे गड्ढों में हादसे की आशंका बनी हुई है। दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं। बारिश में सड़क का बुरा हाल हो जाता है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई तो सड़क पर ही धरना देना होगा। प्रमेंद्र तोमर ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मिलकर मरम्मत की मांग की जाएगी। इस दौरान बॉबी तोमर, हरवीर सिंह, लाला, आदेश, संदीप, भूरा, अजित, ईश्वर कर्ण, महक सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी