तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

शनिवार को रातभर तथा रविवार को बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश के साथ-साथ तेज हवा ने भी लोगों की मुश््िकल बढ़ाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:38 PM (IST)
तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बागपत, जेएनएन। शनिवार को रातभर तथा रविवार को बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश के साथ तेज हवा ने मुश्किल बढ़ा दी। जलभराव तथा ठंड बढ़ने से लोग हलकान रहे। 70 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति धड़ाम रही। गन्ना कटाई और ढुलाई बंद रहने से हजारों किसानों की चिता बढ़ गई।

शनिवार रात 10 बजे तेज हवा के साथ रविवार प्रात 11 बजे तक बारिश से

रातभर की बारिश से गलियों तथा सड़कों पर जलभराव होने से लोग परेशान रहे। ज्यादातर लोगों के घरों तक सिमटे रहने से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सिसाना में जलभराव से वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।

---------

बढ़ गई ठंड

ज्यादा बारिश से ठंड बढ़ गई। न्यूनतम तापमान नौ तथा अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा। लोगों ने अलाव पर हाथ सेंककर राहत पाई।

---------

गो आश्रय स्थलों में भरा पानी

22 गो आश्रय स्थलों में बारिश से जलभराव होने से हजारों बेसहारा गोवंशी पुशओं का बुरा हाल रहा। पानी में भीगे गोवंशी ठंड से कांपते रहे।

इन फसलों को फायदा

एडीओ कृषि महेश कुमार खोखर ने बताया कि गेहूं फसल को फायदा है लेकिन तेज हवा चलने से सरसों फसल गिरने से

कुछ नुकसान हुआ है।

-------

विद्युत आपूर्ति ठप होने के संबंध में ऊर्जा निगम के एक्सईएन अमर सिंह ने कहा कि ब्रेकडाउन अटेंड कराकर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई है।

-------

सुधर गई हवा की सेहत

बारिश से हवा की सेहत सुधर गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 रहा, जबकि गत दिवस 296 था।

भड़ल में कच्चा मकान

भरभराकर गिरा

दाहा : शनिवार व रविवार को दो दिन चली बारिश के कारण भड़ल गांव में अचानक सुनील शर्मा का कच्चा मकान भर भराकर गिर गया। गनीमत रही की उस समय परिवार के सदस्य घर के बाहर ही बैठे थे। लेकिन मकान के मलबे के नीचे खाद्य सामग्री, चारपाई, कीमती कपड़े, संदूक आदि सामान दबकर नष्ट हो गया।

chat bot
आपका साथी