लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे भट्ठा व्यवसायी

जासं,बागपत: ईंट भट्ठा उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति ने 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:12 PM (IST)
लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे भट्ठा व्यवसायी
लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे भट्ठा व्यवसायी

जासं,बागपत: ईंट भट्ठा उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति ने 24 सितंबर को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरना- प्रदर्शन के साथ आंदोलन करने का आह्वान किया है। इसे सफल बनाने के लिए बागपत के भट्ठा व्यवसायियों ने रविवार को बैठक कर रणनीति बनाई। चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने शासन से मांग की कि सरकारी निर्माण में फ्लाई-ऐश ईंट, ब्लाक्स का प्रयोग पूर्णतया बंद किया जाए। फ्लाई ऐश रेडियोएक्टिव होती है। इससे दमा, कैंसर, चर्मरोग जैसी बीमारी होती है। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अभी तक ईट मिट्टी से रायल्टी समाप्त नहीं की गई है, जिससे तत्काल समाप्त किया जाए। विनोद गोयल ने कहा कि बागपत से बसों में सवार होकर लखनऊ धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जाएंगे। इस दौरान ईट निर्माता समिति बागपत अध्यक्ष आनन्दपाल राणा, राजेंद्र ¨सह, सतीश गर्ग, बिजेंद्र प्रधान, नगीन चंद, प्रमोद ¨सघल, कृष्णपाल मलिक, सुरेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी