धीमी गन्ना खरीद पर किसानों का हंगामा

जासं बागपत सरुरपुरकलां गांव के किसानों ने क्रय केंद्रों पर गन्ना तौल धीमी होने को लेकर ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:28 PM (IST)
धीमी गन्ना खरीद पर किसानों का हंगामा
धीमी गन्ना खरीद पर किसानों का हंगामा

जासं, बागपत : सरुरपुरकलां गांव के किसानों ने क्रय केंद्रों पर गन्ना तौल धीमी होने को लेकर डीसीओ दफ्तर पर हंगामा किया। सुभाष नैन के नेतृत्व में किसानों ने डीसीओ को ज्ञापन देकर बागपत चीनी मिल के सरुरपुरकलां गांव के तीनों क्रय केंद्रों पर गन्ना इंडेंट बढ़वाने की मांग की। समानुपातिक गन्ना खरीद नहीं होने से किसानों में आक्रोश है। डीसीओ विनित कुमार ने सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कम गन्ना खरीद हुई होगी तो ज्यादा गन्ना खरीद कराएंगे। किसान धीर ¨सह, रामपाल ¨सह, हरबीर ¨सह, सतेंद्र और चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी