राष्ट्रीय खो-खो में पुरुष व महिला टीम बनी उप पिवजेता

बड़ौत: मोदीनगर में आयोजित राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में बागपत की पुरुष व महिला टीम उपविजेता बनी। टी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 12:01 AM (IST)
राष्ट्रीय खो-खो में पुरुष व महिला टीम बनी उप पिवजेता
राष्ट्रीय खो-खो में पुरुष व महिला टीम बनी उप पिवजेता

बड़ौत: मोदीनगर में आयोजित राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में बागपत की पुरुष व महिला टीम उपविजेता बनी। टीम में अधिकतर खिलाड़ी दिगंबर जैन कालेज के थे, जिनका कालेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

दिगंबर जैन कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. डीसी मौर्य और प्रवक्ता केजी पांडेय ने बताया कि मोदीनगर के डा. केएन मोदी कालेज में 20 से 22 फरवरी तक चली महिला व पुरुष खो-खो प्रतियोगिता में बागपत की टीम ने मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ की टीमों को हराकर उपविजेता का खिताब हासिल किया। टीम में कोच अभिषेक मान, राहुल राणा, संदीप, मनु, विपिन, अनुज, संजीव, अंकत, प्रताप, मोहित, सुखदेव, दीपक शामिल रहे। महिला टीम ने मोदीनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद को हराकर उपविजेता का खिताब कब्जाया। महिला टीम में कप्तान अंशू तोमर, मिनाक्षी, ज्योति, आरती, रेनू, हिमांशी, प्रिया, रितिका, तनु, अनु, कृतिका ने जोरदार प्रदर्शन किया। ज्योति शर्मा को बेस्ट प्लेयर चुना गया। महाविद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। प्राचार्य डा. वीरेंद्र ¨सह ने सभी आशीष देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी