पत्नी पर ढाए जुल्म पुलिस ने टरकाया

बड़ौत बावली गांव निवासी अमरपाल ने अपनी बेटी अंजू के साथ बुधवार को कोतवाली में पहुंचा और तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वर्ष 2005 में उसने अपनी बेटी की शादी मुजफ्फरनगर जनपद के किनौनी गांव में की थी। उसका दामाद शराब पीने का आदी है और अंजू के साथ मारपीट करता है। मंगलवार को उसका दामाद शराब के नशे में आया और अंजू के साथ मारपीट करते हुए रस्सी से उसका गला घोटने का प्रयास किया। वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भागी और उन्हें जानकारी दी। अमरपाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस से उन्होंने घटना की शिकायत की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपित दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:30 AM (IST)
पत्नी पर ढाए जुल्म पुलिस ने टरकाया
पत्नी पर ढाए जुल्म पुलिस ने टरकाया

बड़ौत: बावली गांव निवासी अमरपाल ने अपनी बेटी अंजू के साथ बुधवार को कोतवाली में पहुंचा और तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वर्ष 2005 में उसने अपनी बेटी की शादी मुजफ्फरनगर जनपद के किनौनी गांव में की थी। उसका दामाद शराब पीने का आदी है और अंजू के साथ मारपीट करता है। मंगलवार को उसका दामाद शराब के नशे में आया और अंजू के साथ मारपीट करते हुए रस्सी से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भागी और उन्हें जानकारी दी। अमरपाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस से उन्होंने घटना की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपित दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी