शराब की दुकानों पर अधिकारियों की छापामारी

आबकारी विभाग संग पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब की दुकानों पर छापामारी कर जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:38 PM (IST)
शराब की दुकानों पर अधिकारियों की छापामारी
शराब की दुकानों पर अधिकारियों की छापामारी

बागपत, जेएनएन। आबकारी विभाग संग पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब की दुकानों पर छापामारी कर स्टाक आदि की जांच की।

रविवार को एसडीएम अजय कुमार, सीओ युवराज सिंह ने आबकारी टीम के साथ शराब की दुकानों पर छापामारी कर स्टाक के साथ खरीदारों से ओवररेट के बारे में भी जानकारी जुटाई। शराब की जांच लेबल आदि से भी की। एसडीएम ने सेल्समेन को ओवररेट संग बाहर से शराब लाकर बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं टीम ने कई शराब तस्करों के मकान पर भी छापामारी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। सीओ का कहना है कि क्षेत्र में शराब तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। बैंक कर्मचारियों को माना फ्रंटलाइन वर्कर

बैंक कर्मचारी भी सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं, जिसको देखते हुए शासन ने इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर माना है। इसे ध्यान में रखते हुए बैंकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा है। हर रोज 50 कर्मचारियों को टीकाकरण का लक्ष्य है, जिसको पूरा किया जा रहा है। एलडीएम प्रदीप बंसत थोराट ने बताया कि बैंक प्रबंधकों को टीकाकरण कराने के लिए जानकारी दे दी गई है। युवाओं में टीकाकरण को बढ़ रहा उत्साह

युवाओं में सबसे ज्यादा टीकाकरण के लिए उत्साह है। पंजीकरण सबसे ज्यादा कर रहे है। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों भी अब केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे है। डाक्टरों से भी जानकारी ले रहे है। यहां की दवा का भी चयन कर रहे हैं कि को-वैक्सीन लगवानी है कोविशिल्ड। कोरोना में अभिभावक खोने वाले बच्चों को मिलेगी मदद

जिले में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सहारा सरकार बन गई है। पूरा रिकार्ड लिया जा रहा है। जिले में ऐसे 33 बच्चे है जिन्होंने अपने अभिभावक को खो दिया है। प्रशासन की ओर से अनुदान के लिए उनका प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी पूरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी