आर्य समाज मंदिर में नव संवत के आरंभ पर कराया हवन-यज्ञ

संसू, अग्रवाल मंडी टटीरी (बागपत): आर्य समाज द्वारा आर्य समाज मंदिर में नव संवत धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 09:55 PM (IST)
आर्य समाज मंदिर में नव संवत के आरंभ पर कराया हवन-यज्ञ
आर्य समाज मंदिर में नव संवत के आरंभ पर कराया हवन-यज्ञ

संसू, अग्रवाल मंडी टटीरी (बागपत): आर्य समाज द्वारा आर्य समाज मंदिर में नव संवत धूमधाम से मनाया गया। आर्य समाज द्वारा पांच कुण्डीय हवन-यज्ञ कराया गया। यज्ञ में संस्था के सभी सदस्यों व नगर के लोगों ने आहुति डालकर सभी के लिए सुख-शांति की कामना की। पंडित गोपाल शास्त्री ने हवन-यज्ञ वेद मंत्रों के साथ यज्ञ करवाया तथा श्रद्धालुओं को संस्था द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य यज्ञमान अभिमन्यु गुप्ता, आर्य भूषण, शीशपाल आर्य, संजय आर्य, सुरेश, अशोक जय श्रीराम, धीरज अग्रवाल आदि यज्ञमान रहे। हवन-यज्ञ में आर्य समाज समिति प्रधान अशोक सिघल, मंत्री मनोज आर्य, कोषाध्यक्ष श्रीपाल आर्य, विजयपाल, राम सिंह, प्रियंका आर्या, दीपक गोयल, नेरश मानव आदि मौजूद थे। उधर, वैदिक कन्या डिग्री कालेज में भी नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नववर्ष आरंभ पर शिक्षिकाओं व छात्राओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाकर दीपों से सज्जित किया व मोमबत्ती जलाकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। रिटायर्ड प्राचार्य डा. रामगोपाल वाष्र्णेय ने बताया कि हमें अपनी प्राचीन सभ्यता के अनुसार नव संवत पर ही नववर्ष मनाना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्या डा. कमला अग्रवाल, निर्मला, अनिता, अल्पना जैन, सुमन शर्मा, संजय सैनी, प्रेमवती आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी