शिक्षक सीट पर 69.51 और स्नातक पर 41.10 फीसद हुआ मतदान

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक सीट और स्नातक का चुनाव संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:12 AM (IST)
शिक्षक सीट पर 69.51 और स्नातक पर 41.10 फीसद हुआ मतदान
शिक्षक सीट पर 69.51 और स्नातक पर 41.10 फीसद हुआ मतदान

बागपत, जेएनएन। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक सीट और स्नातक सीट पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शिक्षक सीट पर 69.51 तथा स्नातक सीट पर 41.10 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया है। डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने बूथों का दौरा कर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया।

मंगलवार को प्रात: आठ बजे बागपत, पिलाना, खेकड़ा, बिनौली, छपरौली और बड़ौत ब्लाक तथा नगर पालिका परिषद बड़ौत स्थित 21 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। बूथों के बाहर बने गोल घेरे में खड़े होकर मतदाता अपना नंबर आने पर मतदान करते रहे। बागपत ब्लाक समेत सभी जगह मतदाताओं ने हाथ सैनिटाइज कराने और दस्ताने पहनने के बाद मतदान किया। डीएम व एसपी समेत तमाम अधिकारियों और जोनल मजिस्ट्रेटों ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। हल्की-फुल्की नोकझोंक व पुलिस

की मामूली फटकार को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ है।

सुबह से लेकर शाम तक मतदान की चाल एक जैसी रही है। शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक शिक्षक सीट पर 69.51 फीसदी तथा स्नातक सीट पर 69.51 फीसदी मतदान हुआ। शिक्षक सीट पर सात बूथों व स्नातक सीट पर 14 बूथों पर मतदान हुआ।

मतदान संपन्न होने पर पोलिग पार्टियों ने मत पेटिकाओं को कलक्ट्रेट पर जमा कराया, जहां से पुलिस और अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें मेरठ जमा कराने के लिए रवाना किया गया। डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। शिक्षक सीट

-2050 में 1425 वोटर ने किया मतदान

-1189 पुरुषों में से 946 ने किया मतदान

-861 महिला में से 479 ने किया मतदान स्नातक सीट

-11635 में 4783 वोटर ने किया मतदान

-7515 पुरुषों में से 3484 ने किया मतदान

-4120 महिला में से 1299 ने किया मतदान

chat bot
आपका साथी