बड़ौत में भीड़ का रैला, रोकने वाला कोई नहीं

शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:54 PM (IST)
बड़ौत में भीड़ का रैला, रोकने वाला कोई नहीं
बड़ौत में भीड़ का रैला, रोकने वाला कोई नहीं

बागपत, जेएनएन। शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन एहतियात बरतने को कोई तैयार नहीं है। दो दिन लॉकडाउन रहने के बाद सोमवार को बाजार खुला तो ग्राहकों की भीड़ ही उमड़ गई। इस दौरान कोई न तो शारीरिक दूरी का पालन करता हुआ दिखाई दिया और न ही दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था दूर-दूर तक नजर आई। सवाल यह है कि व्यवस्था करने वाले कहां है?

शहर के डाकखाना रोड पर कई घंटे तक ग्राहकों भीड़ की शक्ल में चलते रहे। वाहनों के कारण कई बार जाम की स्थिति भी बन गई। शासन की गाइड लाइन में दो गज की दूरी का फासला भी कहीं नजर नहीं आया। एक-दूसरे से ग्राहक मिलते हुए चलते रहे। दुकानों पर भी कई-कई ग्राहक एक साथ सामान खरीदते नजर आए। ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। हालांकि जिस स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, वहां भी दुकानें खुली और ग्राहक खरीददारी करते हुए नजर आए।

---

ऑडियो वायरल के मामले ने मारपीट, मामला तूल पकड़ा

शहर में रविवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो व्यापारी बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यापारी नेता को 15 हजार रुपए देने और एक प्रशासनिक अधिकारी का भी जिक्र आया था। ऑडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों में से एक व्यापारी ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि जिस व्यापारी नेता पर रुपए लेने का आरोप लगा था उसी व्यापारी नेता ने उसके साथ मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी