जमात से लौटकर छिपे 11 की कराई जांच

दिल्ली की जमात से वापस लौटकर घर में छिपे 11 लोगों को पुलिस ने चौकी पर बुलाकर विभाग से मेडिकल कराया। सभी को 14 दिन घर में ही क्वारंटाइन कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:06 AM (IST)
जमात से लौटकर छिपे 11 की कराई जांच
जमात से लौटकर छिपे 11 की कराई जांच

बागपत, जेएनएन। दिल्ली की जमात से लौटकर घर में छिपे 11 लोगों को पुलिस ने चौकी पर बुलाकर विभाग से मेडिकल कराया। सभी को 14 दिन घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया।

दिल्ली की विभिन्न मस्जिदों में जमात में शामिल होकर दर्जनों लोग जिले में आए थे। कुछ लोग लाइनपार बस्ती व मुबारिकपुर गांव में अपने घर चले गए थे। पता लगने के बाद गुरुवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच को सभी के घरों पर पहुंची। पर परिजनों ने इन लोगों के घरों पर होने से इन्कार किया था। पता लगने पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने शेखपुरा मोहल्ला, लाइनपार बस्ती से आठ व मुबारिकपुर गांव से तीन लोगों को बाजार चौकी पर बुलाया। इसमें वसीम पुत्र जाकिर लाइनपार, शमशाद पुत्र घसीटू, शौकिन, रहीसूदीन आदि शामिल रहे। सभी को घर पर क्वारंटाइन कर दिया।

उधर, एसडीएम राजपाल सिंह, सीओ दिलीप सिंह ने बड़ागांव में बने क्वारंटाइन वार्ड का जायजा लिया। यहां पर 30 कमरों में 400 बेड की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी