बारिश से कई मकान गिरे, दो घायल

संवाद सूत्र,दाहा (बागपत) : चौगामा क्षेत्र में बुधवार की देर शाम आयी तेज हवा के साथ बारिश धनौर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:04 PM (IST)
बारिश से कई मकान गिरे, दो घायल
बारिश से कई मकान गिरे, दो घायल

संवाद सूत्र,दाहा (बागपत) : चौगामा क्षेत्र में बुधवार की देर शाम आयी तेज हवा के साथ बारिश धनौरा व सरौरा में आधा दर्जन मकान गिर गए। इनके मलबे में दबकर एक बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए। इस हादसे में लाखों की कीमत का सामान दबने से नष्ट हो गया।

सरौरा में देवेंद्र का मकान गिरने से मलबे के नीचे दबकर घर का सामान सेफ, संदूक, कीमती कपड़े, खाद्य सामग्री आदि नष्ट हो गई, जबकि मकान मालिक देवेंद्र घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बुढ़ाना ले जाया गया। धनौरा गांव में राहुल का दो मंजिला मकान गिरने रिशू नाम का बच्चा घायल हो गया। गांव के ही सुभाष का मकान भी गिरने से लाखों का सामान दबकर नष्ट हो गया। अनिल, शौकीन, यूसुफ, कासिम के मकान में दरार आने से मकान कमजोर हो गए। परिजनों ने भय के कारण घर खाली कर दिया। पुसार बस स्टैंड पर पेड़ टूटकर विद्युत पोल पर गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हुई। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर गुरुवार को दोपहर बाद तक जाम लगा रहा। विद्युत विभाग ने पोल हटवाकर रास्ता बनाया। दोघट थाने में पेड़ टूटकर गिर गया। इस दौरान पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।

chat bot
आपका साथी