जमात के खिलाफ भड़का हिदू जागरण मंच, जांच की मांग

हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें टूरिस्ट वीजा के नाम पर बड़ौत में भ्रमण पर आई जमात की जांच की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
जमात के खिलाफ भड़का हिदू जागरण मंच,  जांच की मांग
जमात के खिलाफ भड़का हिदू जागरण मंच, जांच की मांग

बागपत, जेएनएन। हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें टूरिस्ट वीजा के नाम पर बड़ौत में भ्रमण पर आई जमात की जांच की मांग की। उधर, भाजपा नेता व नगर पालिका चेयरमैन ने कहा है कि भविष्य में यदि विदेश की जमात बड़ौत में आई तो विरोध किया जाएगा।

सोमवार को हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री अंकित बड़ौली के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन, जयकुमार तोमर, सोबीर, नितिन गोस्वामी, हरेंद्र बालियान, सुनील मान, प्रवीण आचार्य, अजय, रणकौशल, राहुल शर्मा, अमन शर्मा, अर्जुन सैन आदि तहसील पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गुलशन कुमार को दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हजारों किमी दूर स्थित कंबोडिया से टूरिस्ट वीजा लेकर एक जमात भ्रमण के लिए बड़ौत में आती है और दो सप्ताह से ज्यादा एक मस्जिद में रुकती है और जमात में शामिल लोग इस दौरान भ्रमण पर किसी को दिखाई भी नहीं देते हैं, यह संदेह पैदा करने वाला सवाल है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमात में शामिल लोग किस मकसद से बड़ौत में आए थे और इस दौरान उन्होंने धार्मिक प्रचार तो नहीं किया है, इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। यह भी हो सकता है कि इनके संबंध किसी संगठन से हो और यहां आना किसी साजिश का हिस्सा रहा हो। जितने भी दिन जमात में शामिल लोग बड़ौत में रहे हैं, हरेक दिन की गतिविधियों की जांच होनी चाहिए। उधर, भाजपा नेता व नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा ने कहा कि जिस जमात को भ्रमण के नाम पर दिल्ली जैसे स्थानों पर जाना चाहिए था वह बड़ौत जैसे छोटे नगर में आकर रहती है, इस पर तो संदेह पैदा होता है। भविष्य में यदि विदेश से कोई भी जमात बड़ौत नगर में आती है तो खुलकर विरोध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी