36200 किसानों के बनेंगे क्रेडिट कार्ड

किसानों के लिए अच्छी खबर है। नये किसान क्रेडिट कार्ड बनेंगे और पुराने कार्डों का नवीनीकरण होगा। कृषि निदेशक सरोज सिंह ने विभागीय अधिकारियों को नये वित्त वर्ष का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तथा नवीनीकरण का लक्ष्य उपलब्ध करा उसे हासिल करने का निर्देश दिया। आधुनिक खेती में फसली ऋण बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बागपत में 34706 किसानों के क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण कराने और 1494 किसानों के नये क्रेडिट कार्ड बनेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 09:33 PM (IST)
36200 किसानों के बनेंगे क्रेडिट कार्ड
36200 किसानों के बनेंगे क्रेडिट कार्ड

जागरण संवाददाता, बागपत: किसानों के लिए अच्छी खबर है। नये किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे और पुराने कार्डों का नवीनीकरण होगा। कृषि निदेशक सरोज सिंह ने विभागीय अधिकारियों को नये वित्त वर्ष का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तथा नवीनीकरण का लक्ष्य उपलब्ध करा उसे हासिल करने का निर्देश दिया है। आधुनिक खेती में फसली ऋण बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बागपत में 34706 किसानों के क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण कराने और 1494 किसानों के नये क्रेडिट कार्ड बनेंगे। सहकारी बैंक 156 किसानों और कमर्शियल बैंक 1338 किसानों को नये क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे। कृषि निदेशक ने उप निदेशक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने का लक्ष्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि बागपत में सवा लाख किसान हैं जिनमें से करीब एक लाख किसानों के किसान क्रेडिड कार्ड पहले से बने हैं। इनकी वैधता अवधि पांच साल होती है। वर्ष 2019-2020 में बागपत में 3638 करोड़ रुपये का कृषि कर्ज बांटा जाना है।

इस दर से मिलेगा कर्ज

प्रति हेक्टेयर धान फसल पर 81 हजार, गेहूं पर 72 हजार, गन्ना पौधा पर 174325, गन्ना पेड़ी पर 127500, तिलहन पर 38500, दलहन पर 36000, लोकी, तोरी, काशीफल पर 55 हजार, टमाटर, गाजर, मूली, भिडी, गोभी और शलजम पर 68 हजार, आम पर 77500, पपीता पर 85500, गेंदा पर 83500, गुलाब व रजनीगंधा पर 3.25 लाख, गली-डिओलस पर 7.30 लाख, सफेद मूसली 7.30 लाख, स्टोबिया 6.20 लाख, ग्रीन हाउस पर 844 रुपये प्रति वर्ग मीटर दर, पोली हाउस 610 वर्ग मीटर की दर, जैट्रोफा 80 हजार, पोपुलर 77 हजार और मक्का पर 47500 रुपये कर्ज मिलेगा। मत्स्य पालन को प्रति हेक्टेयर दो लाख रुपये, गाय-भैंस प्रति पशु 73080 रुपये, प्रति बकरी 4200, सुअर 16640 रुपये कर्ज मिलेगा।

chat bot
आपका साथी