पुलिस ने चालकों को पंपलेट बांट पढ़ाया ट्रैफिक के नियमों का पाठ

जासं,बागपत : यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रवंदना चौक पर वाहन चालकों को ट्रैि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:15 PM (IST)
पुलिस ने चालकों को पंपलेट बांट पढ़ाया ट्रैफिक के नियमों का पाठ
पुलिस ने चालकों को पंपलेट बांट पढ़ाया ट्रैफिक के नियमों का पाठ

जासं,बागपत : यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रवंदना चौक पर वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियम लिखे पंफलेट बांटकर यातायात के नियम बताए। आग्रह किया कि कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे।

कार्यवाहक यातायात प्रभारी जसवीर ¨सह ने टीम के साथ चौराहे से गुजर रहे वाहन चालकों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। शराब पीकर वाहन कभी न चलाएं, जिसके पास ड्राइ¨वग लाइसेंस हो, वही वाहन चलाए। नाबालिग बच्चे वाहन कदापि न चलाएं। वाहन चलाते समय स्टंट न करें। वाहन की गति नियंत्रित रखें। ओवरटेक सदैव वाहन के दाहिनी ओर से करें। विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं। सड़क पर अतिक्रमण न करे। प्रेशर हार्न का प्रयोग न करे। पैदल यात्री सड़क को कभी भी दौड़ कर पार न करे तथा रोड क्रॉस करते समय पहले दाएं फिर बाएं व फिर दाएं देखें। चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों का सदैव पालन करें।

बरातियों की स्कार्पियो सीज

बागपत : पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर शनिवार को 90 वाहनों का चालान किया। इनमें चालीस हेलमेट के है। लोनी से शामली बारातियों को लेकर जा रही स्कार्पियो के कागज न मिलने पर सीज कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी