समस्याओं को लेकर रमाला चीनी मिल में किसानों की सभा

गन्ना सट्टा बढ़ाने व अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को क्षेत्र के किसानों ने सहकारी चीनी मिल में सभा का आयोजन किया। किसानों ने प्रधान प्रबंधक को समस्याओं से अवगत कराया। उधर चीनी मिल के सुचारू रूप से चलने पर पूर्व उप सभापति रविद्र मुखिया की मिल परिसर में ही सम्मान के साथ दाढ़ी कटवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 09:38 PM (IST)
समस्याओं को लेकर रमाला चीनी मिल में किसानों की सभा
समस्याओं को लेकर रमाला चीनी मिल में किसानों की सभा

बागपत, जेएनएन। गन्ना सट्टा बढ़ाने व अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को क्षेत्र के किसानों ने सहकारी चीनी मिल में सभा का आयोजन किया। किसानों ने प्रधान प्रबंधक को समस्याओं से अवगत कराया। उधर, चीनी मिल के सुचारू रूप से चलने पर पूर्व उप सभापति रविद्र मुखिया की मिल परिसर में ही सम्मान के साथ दाढ़ी कटवाई।

जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने चीनी मिल परिसर में सभा की, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि चीनी मिल के विस्तारीकरण के बाद चीनी मिल में पेराई की क्षमता दोगुनी हो गई है। चीनी मिल को किसानों का गन्ना सट्टा बढ़ाना चाहिए। किसानों का गन्ना साफ स्वच्छ होने के बाद भी मिल कर्मचारी उन्हें बेवजह परेशान करते रहते हैं।किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। प्रधान प्रबंधक आरबी राम को सभा में बुलाकर मांगों के बारे में अवगत कराया। उधर, कुछ दिन पहले मिल में बार बार आ रही तकनीकी कमी के कारण पूर्व उपसभापति रविद्र मुखिया ने संकल्प लिया था कि जब तक मिल सुचारू रूप से नहीं चलेगी तब तक दाढ़ी न कटवाएंगे। मिल परिसर में ही सम्मान के साथ दाढ़ी कटवाकर उन्हें प्रधान प्रबंधक ने गुलदस्ता भेंट किया। इस मौके पर विवेक चौधरी, राजपालसिह सूप, भोपालसिह, ओमबीर मुखिया, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, हरबीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी