घटतौली मिलने पर गन्ना क्रय केंद्र पर हंगामा

निरपुडा गांव में भड़ल-निरपुडा मार्ग पर स्थित खतौली मिल के एफ गन्ना क्रय केंद्र पर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:22 PM (IST)
घटतौली मिलने पर गन्ना क्रय केंद्र पर हंगामा
घटतौली मिलने पर गन्ना क्रय केंद्र पर हंगामा

बागपत, जेएनएन। निरपुडा गांव में भड़ल-निरपुडा मार्ग पर स्थित खतौली मिल के एफ गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर तौल लिपिक को बंधक बनाया। सूचना पर खतौली चीनी मिल के गन्ना सुपरवाइजर मौके पर लोगों को समझाने पहुंचे, लेकिन आक्रोशित किसान नहीं माने। समस्या का समाधान न कराए जाने पर तौल बंद कराने की चेतावनी दी।

निरपुड़ा गांव में स्थित खतौली चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर दो दिनों से गन्ना तौल शुरू हो गई है। गुरुवार को निरपुड़ा का हरपाल एफ गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना तौलने पहुंचा। तौल में अंतर महसूस हुआ। इस पर उसने अन्य किसानों को साथ लेकर पास ही धर्मकांटे पर अपनी गन्ना से भरी बुग्गी तुलवाई तो पता चला कि जो बुग्गी मिल कांटे पर 27 कुंतल की थी वही बुग्गी धर्मकांटे पर 27.70 कुंतल की मिली। इससे नाराज किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर तौल लिपिक तेजेंद्र को बंधक बनाया। किसानो ने बताया कि कांटे को जीरो पर कर चलाया जाए। क्रय केंद्र के हिसाब से इंडेंट दिया जाना चाहिए। सोमपाल सिह सुपरवाइजर ने मौके पर पहुंच किसानों को तीन दिन के अंदर समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान शांत हुए। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान पंचायत भी करेगे। इस मौके पर प्रियव्रत राणा, विजेंद्र राणा, सोनू राणा, मांगेराम आर्य,सूबेदार प्रताप सिंह, ओमपाल सिंह, हरपाल सिंह, चांदवीर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी