हाईटेंशन लाइन का तार टूटा दर्जनों लोग बाल-बाल बचे

दाहा सरौरा पुलिस चौकी के पास सोमवार को तेज हवा में हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार आपस में भिड़ गए। तेज धमाके के साथ तार टूटकर सड़क किनारे बने खोखे पर गिर गया। बस के इंतजार व रस के कोल्हू और दुकानों पर खड़े दर्जनों लोगों ने भागकर जान बचाई। लोगों व पुलिस ने गैडबरा बिजलीघर पर सूचना दी। लेकिन आधा घंटा तक टूटे तार में करंट दौड़ता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 10:53 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन का तार टूटा  दर्जनों लोग बाल-बाल बचे
हाईटेंशन लाइन का तार टूटा दर्जनों लोग बाल-बाल बचे

दाहा(बागपत): सरौरा पुलिस चौकी के पास सोमवार को तेज हवा में हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार टकराने से तेज धमाके के साथ टूटकर सड़क किनारे खोखे पर गिर गये। इस दौरान वहां बस का इंतजार कर रहे व रस के कोल्हू और दुकानों पर खड़े दर्जनों लोगों ने भागकर जान बचाई। लोगों व पुलिस ने गैडबरा बिजलीघर पर सूचना देकर सप्लाई कटवाई। चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह ने एसडीओ बड़ौत से फोन पर बात कर सप्लाई बंद कराई। ऊर्जा निगम की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि शीघ्र समाधान न हुआ तो धरना शुरू कर देंगे। मौके पर मुनीपाल, बिजेपाल, आजाद, समीर, साहिल, नितिन, समसुद्दीन, सोनम, हरपाल, कंवरपाल मौजूद रहे। उधर, एसडीओ बड़ौत राकेशपाल का कहना है कि फीडर की जानकारी करने में देरी हो गई। जानकारी मिलते ही सप्लाई बंद करा दी गई व मैकेनिक को भेजकर लाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी