फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंका, वीडियो वायरल

पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बागपत के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:44 PM (IST)
फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंका, वीडियो वायरल
फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंका, वीडियो वायरल

बागपत, जेएनएन। पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बागपत के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को शहर की ईदगाह कालोनी में लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पुतला फूंका और नारेबाजी की। इसकी इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। इसके अलावा जमीयत उलेमा ए हिद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीएम आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आजादी का मतलब यह नहीं है कि किसी धर्म या धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के प्रति रोष प्रकट किया। इस मौके पर जमीयत उलेमा ए हिद के जनरल सेकेट्री हाफिज मोहम्मद कासिम, मौलाना मोहम्मद आकिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी