सुरक्षा घेरा तोड़ कलक्ट्रेट में घुसा भाजपाइयों का रेला

बागपत कलक्ट्रेट में नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर कलक्ट्रेट में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इस दौरान समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। उधर रालोद प्रत्याशी ने चुंनिदा समर्थकों के साथ नामांकन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:17 AM (IST)
सुरक्षा घेरा तोड़ कलक्ट्रेट में घुसा भाजपाइयों का रेला
सुरक्षा घेरा तोड़ कलक्ट्रेट में घुसा भाजपाइयों का रेला

बागपत: बड़ौत से भाजपा प्रत्याशी सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ बागपत कलेक्ट्रेट के लिए जुलूस लेकर रवाना हुए। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। उधर भाजपा प्रत्याशी की कार को कलक्ट्रेट से सौ मीटर पहले पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रही। प्रत्याशी की कार लेकर चालक ने कलक्ट्रेट में प्रवेश करने का प्रयास किया तो पुलिस ने बैरियर डालकर कार को कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया। इस दौरान समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। भाजपा प्रत्याशी डा. सत्यपाल ने कार से उतरकर समर्थकों को कलक्ट्रेट से बाहर जाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर कलक्ट्रेट के अंदर आ गए। नामांकन के दौरान दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

एसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि नामांकन के दौरान किसी भी प्रत्याशी ने किसी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। नामांकन स्थल से सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी के तीन वाहन आ सकते हैं। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान रालोद प्रत्याशी जयंत चौधरी चुनिंदा समर्थकों के साथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आए नेताओं की कलक्ट्रेट में घुसने को लेकर पुलिस से कहासुनी हो गई। इस पर जयंत ने हस्तक्षेप करते हुए चार लोगों के साथ ही कलक्ट्रेट में जाकर नामांकन किया।

chat bot
आपका साथी