सिरसली के प्रधान कोरोना से बचाव को कर रहे हरसंभव मदद

नवनिर्वाचित प्रधानों ने अभी शपथ नहीं ली है। ना ही उन्हें अभी बजट आवंटित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:20 PM (IST)
सिरसली के प्रधान कोरोना से बचाव को कर रहे हरसंभव मदद
सिरसली के प्रधान कोरोना से बचाव को कर रहे हरसंभव मदद

बागपत, जेएनएन। नवनिर्वाचित प्रधानों ने अभी शपथ नहीं ली है। ना ही उन्हें अभी बजट आवंटित हुआ। इसके बावजूद कई प्रधान कोरोना वायरस के खात्मा के लिए अपने निजी खर्चों से गांव में काम करा रहे है। इनमें गांव सिरसली के नवनिर्वाचित प्रधान धर्मेन्द्र तोमर भी शामिल है, जिन्होंने गांव को सैनिटाइज कराया। मास्क, साबुन व सेनिटाइजर का ग्रामीणों को वितरण भी किया। आक्सीमीटर की भी व्यवस्था की। फिलहाल वह कंसंसट्रेटर को गांव में लाने का प्रयास कर रहे है।

सिरसली गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के हरसंभव मदद मुहैया कराकर मिसाल पेश कर रहे हैं। वे ये सब अपने निजी आय स्त्रोत से कर रहे हैं।

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा ने निर्वाचित होने के बाद सबसे पहले गांव को सैनिटाइज कराया। उसके बाद गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की। कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव के प्रत्येक परिवार में मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का घर घर जाकर वितरण कराया।

---

आक्सीमीटर भी दिए

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव के हर घर में डबल लेयर वॉशेबल चार चार मास्क व साबुन वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने गांव के हर मंदिर, मस्जिद, मेडिकल स्टोर, जन सेवा केंद्र, चौपाल, पट्टी व मोहल्लों में एक एक आक्सीमीटर जागरूक ग्रामीण को जिम्मेदारी सौंपकर वितरित किए। एंबुलेंस खर्च वहन करने का जिम्मा

ग्राम प्रधान धर्मेंद्र ने कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों को शहर में ले जाने के लिए एंबुलेंस का खर्च वहन करने का भी जिम्मा लिया है। इसके अलावा निर्धन परिवारों के रोगियों के उपचार के खर्च की जिम्मेदारी भी ली है। जल्द ही एक आक्सीजन कंसंट्रेटर भी लाने की उनकी योजना है। लहचौड़ा के व्यक्ति की बुखार से मौत, छाया मातम

लहचौड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय गोफी पुत्र बालेराम को 15 दिन पूर्व बुखार आया था। स्वजन ने पहले तो गांव में ही प्राइवेट डाक्टर से इलाज कराया। हफ्ते भर पहले इलाज के बाद भी आराम नहीं मिलने पर स्वजन ने मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। दो दिन से गोफी की हालत में काफी सुधार महसूस हो रहा था। शुक्रवार दोपहर को इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत का पता लगते ही स्वजन में कोहराम व गांव में मातम पसर गया। गांव में बड़ी संख्या में लोग बुखार की गिरफ्त में हैं। दहशतजदा ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में शिविर लगवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी