बच्ची का सिर फोड़ने पर दादा समेत तीन पर मुकदमा

मासूम बच्ची का डंडे से सिर फोड़ने के मामले में दादा समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तार के प्रयास में लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:32 PM (IST)
बच्ची का सिर फोड़ने पर दादा समेत तीन पर मुकदमा
बच्ची का सिर फोड़ने पर दादा समेत तीन पर मुकदमा

जेएनएन, बागपत। मासूम बच्ची का डंडे से सिर फोड़ने के मामले में दादा समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तार के प्रयास में लगी है।

ग्राम सादिकपुर सिनौली निवासी युवक रोहित कुमार का पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी के चलते गत छह अक्टूबर की शाम उसकी ढाई वर्षीय बेटी तानी का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया गया था। उसकी व उसकी पत्नी दीपा और पांच वर्षीय बेटी तानवी की भी बेरहमी से पिटाई की गई थी। बच्ची तानी बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में रोहित की तहरीर पर आरोपित पिता बिजेंद्र (बच्ची के दादा), भाई सुमित (बच्ची के चाचा) व मोहित (बच्ची के ताऊ) के खिलाफ गैर इरादतन जानलेवा हमला की कोशिश के आरोप में छपरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मारपीट कर सास-बहू के कपड़े फाड़े, दो दांत तोड़े

बागपत : बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब आठ बजे घर पर कार्य कर रही थी। आरोप है कि गांव के ही चार व्यक्ति वहां पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट करते हुए उसके व उसकी पुत्रवधु के कपड़े फाड़े। हमला करके उसके दो दांत तोड़ दिए गए। धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने शनिवार को एसपी से शिकायत की। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी