पुलिस की गोली लगने से 25 हजारी सन्नी के पैर की हड्डी टूटी

बागपत, जेएनएन। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार रुपये के इनामी सन्नी कश्यप के पैर की हड्डी टूट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:31 PM (IST)
पुलिस की गोली लगने से 25 हजारी सन्नी के पैर की हड्डी टूटी
पुलिस की गोली लगने से 25 हजारी सन्नी के पैर की हड्डी टूटी

बागपत, जेएनएन। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार रुपये के इनामी सन्नी कश्यप के पैर की हड्डी टूट गई। जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने पर आरोपित सन्नी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उसके साथी दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोनीपत में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने बुधवार शाम नैथला मोड़ पर नाले के निकट मुठभेड़ के दौरान सुशील उर्फ सन्नी कश्यप निवासी ग्राम लहराड़ा थाना सदर जनपद सोनीपत (हरियाणा) पैर में गोली लगने से जमीन पर गिर गया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर सन्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके गांव का ही साथी दीपक कश्यप भागने में कामयाब हो गया था। दोनों आरोपित हरियाणा से अवैध रूप से कार में नौ पेटी देशी शराब लेकर बागपत आ रहे थे। जिला अस्पताल के डॉक्टर जेके सिंह ने बताया कि सन्नी का एक्स-रे कराया गया, तो उसके दांये पैर की हड्डी में फैक्चर मिला। इसी कारण उसके पैर पर प्लास्टर किया गया। गुरुवार को सन्नी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। उधर कोतवाली एसएसआइ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपित सन्नी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सन्नी के साथी दीपक की गिरफ्तारी के लिए सोनीपत में कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन पुलिस टीम को सफलता नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी