Baghpat Traffic Diversion: बागपत में रूट डायवर्जन, इस तरफ से आने वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

Baghpat Diversion दिल्ली गाजियाबाद (लोनी) से बड़ौत शामली व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले भारी वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। हल्के वाहनों को डूंडाहेड़ा डीपीएस स्कूल (एनएचएआइ कार्यालय कट) से फैक्ट्री रोड खेकड़ा होते हुए बागपत की ओर उनके गंतव्य पर भेजा जाएगा। आवश्यक एवं आपातकालीन वाहनों को छोड़कर। यातायात डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकता है।

By Kapil Kumar Edited By: Aysha Sheikh Publish:Fri, 26 Apr 2024 09:32 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 09:32 AM (IST)
Baghpat Traffic Diversion: बागपत में रूट डायवर्जन, इस तरफ से आने वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
Baghpat Traffic Diversion: बागपत में रूट डायवर्जन, इस तरफ से आने वाले वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

जागरण संवाददाता, बागपत। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शुक्रवार (आज) शाम चार बजे से मतपेटिका स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा होने तक रूट डायवर्जन रहेगा। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर लोनी क्षेत्र से आने वाले भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान के बाद मतपेटिका स्ट्रांग रूम लख्मी चंद पटवारी कालेज खेकड़ा में सुरक्षित रखी जाएंगी।

चुनाव में लगे समस्त वाहनों का आवागमन दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे (एनएच 709 बी) पर रहेगा। शुक्रवार शाम चार बजे से मतपेटिका के जमा होने तक शामली, मुजफ्फरनगर तथा सोनीपत वाया बहालगढ़ की ओर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ की तरफ जाने वाले हल्के व भारी वाहनों को बागपत के राष्ट्र वंदना चौक से पिलाना भट्ठा, ढिकौली, चिरौड़ी, बंथला मार्ग से होते हुए उनके गंतव्य पर भेजा जाएगा।

भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित

दिल्ली, गाजियाबाद (लोनी) से बड़ौत, शामली व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। हल्के वाहनों को डूंडाहेड़ा डीपीएस स्कूल (एनएचएआइ कार्यालय कट) से फैक्ट्री रोड खेकड़ा होते हुए बागपत की ओर उनके गंतव्य पर भेजा जाएगा। आवश्यक एवं आपातकालीन वाहनों को छोड़कर। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वाहन सवार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी