पुलिस को कुचलने के लिए दौड़ाई थी जेसीबी और डंपर

यूपी-हरियाणा सीमा स्थित खेड़ी प्रधान गांव के यमुना खादर में छापेमारी के दौरान पुलिस पर जेसीबी चढाने की कोशिश की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:52 PM (IST)
पुलिस को कुचलने के लिए दौड़ाई थी जेसीबी और डंपर
पुलिस को कुचलने के लिए दौड़ाई थी जेसीबी और डंपर

बागपत, जेएनएन। यूपी-हरियाणा सीमा स्थित खेड़ी प्रधान गांव के यमुना खादर में छापेमारी के दौरान माफिया के इशारे पर उनके गुर्गो ने पुलिसकर्मियों को कुचलने के लिए जेसीबी व डंपर दौड़ाए थे। इतना ही नहीं अवैध हथियारों से फायरिग कर पुलिसकर्मियों की हत्या का प्रयास भी किया गया था। हालांकि, खनन माफिया के हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ था। लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए वहां से जेसीबी व पांच डंपर बरामद कर लिए थे। इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र पुलिस ने अपने मुकदमे किया है।

खेड़ी प्रधान गांव के यमुना खादर से बालू का अवैध खनन करने वाले माफिया पर नौ जनवरी को एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र, सीओ आलोक सिंह और राजस्व की टीम ने छापा मारा था। पुलिसकर्मियों को कुचलने के लिए खनन माफिया और उनके गुर्गो ने जेसीबी और डंपर उनके पीछे दौड़ा दिए थे। इतना ही नहीं अवैध हथियारों से पुलिस फोर्स पर फायरिग भी की गई थी। पुलिस फोर्स ने जब जवाबी कार्रवाई की तो माफिया और गुर्गे हरियाणा की तरफ भाग गए थे। हालांकि पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर मौके से 13 आरोपितों को पकड़ लिया था। साथ ही जेबीसी मशीन और पांच डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया था, लेकिन पुलिस अभी अवैध हथियार बरामद नहीं कर पाई है।

अवैध पुल भी कराया ध्वस्त

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि अवैध खान के लिए माफिया ने नदी पर काफी लंबा अवैध पुल का भी निर्माण करा लिया था, जिसे पुलिस ने मशीनों से ध्वस्त करा दिया। इसके बाद से यमुना नदी का प्रवाह सीधा हो गया।

chat bot
आपका साथी