'हम हैं तैयार..मतदान के लिए' अभियान का आगाज

स्लोगन के माध्यम सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 09:11 PM (IST)
'हम हैं तैयार..मतदान के लिए' अभियान का आगाज
'हम हैं तैयार..मतदान के लिए' अभियान का आगाज

बागपत: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने 'हम हैं तैयार..मतदान के लिए' मुहिम का आगाज किया। इस मुहिम के तहत स्लोगन लिखे पोस्टरों को मतदान केन्द्र, स्कूलों व अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा। स्लोगन के माध्यम सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बुधवार को गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में डीएम पवन कुमार, एसपी शैलेश कुमार पांडेय, शूटर दादी चंद्रो, दिव्यांग शूटर पंकज कुमार, शूटर डौली जाटव, शूटिग कोच डा. राजपाल सिंह ने 'हम हैं तैयार..मतदान के लिए' मुहिम का शुभारंभ किया। यहां डीएम ने कहा कि इस स्लोगन के माध्यम से मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मतदान केन्द्र, स्कूलों व अन्य स्थानों पर स्लोगन के बैनर लगाए जाएंगे। युवा, पुरुष व महिला मतदाता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जाएगी। दिव्यांग शूटर पंकज ने कहा कि वह अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। एडीएम अनिल कुमार मिश्र, सीडीओ पीसी जायसवाल, एसडीएम पुलकित गर्ग, गुलशन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल ढाका, जिला युवा कल्याण अधिकारी कृपाल सिंह, डीपीआरओ आलोक शर्मा, डूडा परियोजना निदेशक रजनी पुंडीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीना बजाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी