ईंट भट्ठों में एसडीएम ने डलवाया पानी

चांदीनगर एनजीटी के आदेशों की अवहेलना कर आग उगल रहे ईंट भट्ठे बंद कराने के लिए एसडीएम पुलकित गर्ग व तहसीलदार यदुवंश कुमार फायर कर्मचारियों संग क्षेत्र में निकले। सिगौलीतगा में वीरपाल व कृष्णपाल के गोलाकार चल रहे भट्ठों में पानी डलवाया। एसडीएम ने मालिक को चेतावनी दी यदि भट्ठे चलाने हैं तो एनजीटी के आदेशों का पालन करना होगा। मानक पूरे हुए बिना कोई भट्ठा नहीं चलेगी। टीम ने भैड़ापुर में अवैध रुप से चल रही ईंट पकाने की भट्ठी को भी बंद कराया। मालिक को बिना अनुमति या मानकों को पूरा किए बिना भट्ठी चलाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रशासन की सख्ती से भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा है। एनजीटी ने जिकजैक ईंट भट्ठों को ही संचालन करने की अनुमति दी है। --------------- गौरव कुमार दिनांक 23 मार्च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:06 PM (IST)
ईंट भट्ठों में एसडीएम ने डलवाया पानी
ईंट भट्ठों में एसडीएम ने डलवाया पानी

चांदीनगर (बागपत): एनजीटी के आदेशों की अवहेलना कर आग उगल रहे ईंट भट्ठे बंद कराने के लिए एसडीएम पुलकित गर्ग व तहसीलदार यदुवंश कुमार फायर कर्मचारियों संग क्षेत्र में निकले। सिगौलीतगा में वीरपाल व कृष्णपाल के गोलाकार चल रहे भट्ठों में पानी डलवाया। एसडीएम ने मालिक को चेतावनी दी यदि भट्ठे चलाने हैं तो एनजीटी के आदेशों का पालन करना होगा। मानक पूरे हुए बिना कोई भट्ठा नहीं चलेगी। टीम ने भैड़ापुर में अवैध रुप से चल रही ईंट पकाने की भट्ठी को भी बंद कराया। मालिक को बिना अनुमति या मानकों को पूरा किए बिना भट्ठी चलाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रशासन की सख्ती से भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा है। एनजीटी ने जिकजैक ईंट भट्ठों को ही संचालन करने की अनुमति दी है।

chat bot
आपका साथी