बागपत के सिर सजा स्टेट कबड्डी का ताज

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2012 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2012 12:44 AM (IST)
बागपत के सिर सजा स्टेट कबड्डी का ताज

खेकड़ा (बागपत)। स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता का ताज बागपत जनपद की टीम के सिर सजा। फाइनल मुकाबला बागपत व मुजफ्फरनगर के बीच काफी रोमांचक रहा। अंत में बागपत की टीम ने एक अंक से खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

प्रदेश के खेल निदेशालय एवं जिला खेल विभाग बागपत के तत्वावधान में खेकड़ा में आयोजित पुरुष वर्ग की राज्य आमंत्रण ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव दिवंगत श्रीनिवास त्यागी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को सेमी फाइनल और फाइनल के तीन महत्वपूर्ण मुकाबले हुए। खेल का शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी कृपाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार व कालेज प्रधानाचार्य बीएम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। शनिवार को पहले सेमी फाइनल में मुजफ्फरनगर ने बरेली को हराया। बरेली ने 15 अंक हासिल किए जबकि मुजफ्फरनगर ने 39 अंक कब्जाते हुए बरेली टीम को जबरदस्त शिकस्त दी। दूसरे सेमी फाइनल में वाराणसी और बागपत के बीच टक्कर हुई। इनमें वाराणसी ने 7 अंक प्राप्त किए और बागपत ने 28 अंक लेकर उसे एकतरफा पराजित कर दिया। इसके बाद दोपहर बाद फाइनल मुकाबला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बड़े ही रोमांचक मुकाबले में बागपत ने मुजफ्फरनगर की टीम को एक अंक के नजदीकी मुकाबले में हरा दिया। मुजफ्फरनगर की टीम ने 36 और मेजबान बागपत की टीम ने 37 अंक प्राप्त किये।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कबड्डी संघ के चेयरमैन डा. सुरेश चंद कौशिक, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव जेपी अग्रवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों व निर्णायकों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंध समिति के मैनेजर जितेन्द्र एडवोकेट, महेन्द्र दत्त शर्मा, सुभाष चंद त्यागी, विरेंद्र सिंह, नेतराम, रामकुमार सिंह, सतेन्द्र नैन, कोच कुलदीप सिंह, अजय शर्मा, ओम सिंह, धीरज कुमार, तेजवीर सिंह, ब्रहमपाल सिंह, पन्नालाल, अकरम, सोमनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

इरफान बने मैच विनर खिलाड़ी

खेकड़ा: खेल की शुरुआत में मुजफ्फरनगर की टीम का स्कोर बागपत से कहीं आगे था और दर्शक मुजफ्फरनगर की बढ़त को अजेय मानने लगे थे। लेकिन खेल के दूसरे हाफ में बागपत के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाया और न केवल 15 अंकों के अंतर का पूरा किया, बल्कि एक अंक से जीत भी दर्ज की। इसमें बागपत की पूरी टीम का सामूहिक प्रयास रहा, लेकिन विशेष रूप से खिलाड़ी मौहम्मद इरफान मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी बने। उनको प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी माना गया।

मार्च में होगी राज्य स्तरीय महिला कबड्डी

खेकड़ा: राज्य स्तरीय आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा है। इससे प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ ने मार्च में यहां राज्य महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा भी की। इसका सभी ने तालिया बजा कर स्वागत किया।

सेमी फाइनल मैचों पर एक नजर-

जीती टीम हारी टीम

मुजफ्फरनगर 39 बरेली 15

बागपत 28 वाराणसी 07

फाइनल मैच पर एक नजर-

विजेता टीम उपविजेता टीम

बागपत 37 मुजफ्फरनगर 36

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी