50 लाख रुपये से लगेगा माडल बायोगैस प्लांट

स्वच्छता के लिहाज से अच्छी खबर। बागपत समेत अब प्रत्येक जिले में सामुदायिक मॉडल बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 06:44 PM (IST)
50 लाख रुपये से लगेगा  माडल बायोगैस प्लांट
50 लाख रुपये से लगेगा माडल बायोगैस प्लांट

जेएनएन, बागपत: स्वच्छता के लिहाज से अच्छी खबर। बागपत समेत अब प्रत्येक जिले में सामुदायिक मॉडल बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार से स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 से प्रत्येक जिले को 50 लाख रुपये का बजट मिलेगा। सामुदायिक मॉडल बायोगैस प्लांट लगने से जहां मुफ्त में ईंधन मिलेगा, वहीं किसानों को खेती के लिए अच्छा खाद।

स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक किजल सिंह ने डीएम को पत्राचार कर अवगत कराया कि जैव-अपव्यय अपशिष्ट प्रबंधन के ²ष्टिगत गोबर धन योजना से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगेगा। इसके लिए शासन ने डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित

की है, जिसमें सीडीओ उपाध्यक्ष, बीएसए, सीएमओ, परियोजना निदेशक और जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कुल 16 अधिकारी, ब्लाक प्रमुख और प्रधान सदस्य होंगे।

जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 में गांवों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट से मुक्ति दिलाने का काम होगा। उसी के तहत बायोगैस प्लांट लगाने का प्लान है। आने वाले दिनों में गांव साफ नजर

आएंगे, क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के क्रियान्वयन के लिए तेजी से कार्य चल रहा है।

अंडर-19 का क्रिकेट टीम में चयन के लिए ट्रायल 23 को

बागपत : उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश की अंडर-19 आयु वर्ग की क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास चौधरी ने बताया कि बागपत जनपद के एसोसिएशन से पंजीकृत खिलाड़ियों का ट्रायल 23 दिसंबर को प्रात: आठ बजे से आरपीएल स्पो‌र्ट्स ग्राउंड निकट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम साइट गांव मोरटी गाजियाबाद में होगा। ट्रायल के लिए खिलाड़ी को पहचान पत्र और पंजीकरण रसीद साथ लानी होगी। खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए विजयी भव क्रिकेट एकेडमी के कोच सुधीर कुमार आर्य से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी