हादसे में चार घायल

शहर में निर्माणधीन हाईवे पर खड़े ट्रेक्टर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रेक्टर पर बैठे अनस आरिफ आदिल और शानू गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर से ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:12 AM (IST)
हादसे में चार घायल
हादसे में चार घायल

बागपत, जेएनएन। शहर में निर्माणधीन हाईवे पर खड़े ट्रेक्टर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रेक्टर पर बैठे अनस, आरिफ, आदिल और शानू गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर से ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में शहजाद निवासी नई बस्ती ने कोतवाली में तहरीर दी है। जासं

---

वेद मार्ग पर कल्याण सम्भव : परवीर

दाहा : गढ़ी कांगरान गांव मे मास्टर शिव चरण के आवास पर तीन दिवसीय अर्थववेद खंड पारायण यज्ञ के ब्रह्म आचार्य परमवीर आर्य ने कहा कि वेद मार्ग पर चलने से ही मनुष्य का कल्याण संभव हो सकता है इसलिए मनुष्य को अपने जीवन अच्छे कार्य करने चाहिए। यज्ञ का वेदपाठ विदुषी आर्या, आभा आर्या, स्तुति आर्य, प्रज्ञा आर्य, आकांशा आर्य ने किया। इस दौरान नरेंद्र चौहान, रमेश, शिवचरण, सुधीर, सुशील, सुनील, हवनपाल प्रधान, पवन शास्त्री, चरणसिंह, उदयवीर, यशवीर सिंह, कंवरपाल, हरपाल सिंह आर्य, हरफूल आदि मौजूद रहे। संसू

-----

पुल की रेलिग ठीक कराने की मांग

बिनौली : बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बरनावा के पास हिडन नदी के पुल की रेलिग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। यहां कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। पीडब्ल्यूडी विभाग से पुल की रेलिग ठीक कराने की मांग को लेकर समाज सेवी रविद्र हट्टी ने एक शिकायती पत्र तहसील दिवस में पहुंची मंडलायुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम को दिया। संसू

---

मान्यता मिली, बंटी मिटाई

दाहा : सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट को सीबीएसइ बोर्ड से कक्षा 12वीं तक की मान्यता मिल गई है। जिस पर स्कूल में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। स्कूल प्रधानाचार्य दीपेश जैन ने बताया कि स्कूल को पहले कक्षा 10वीं तक की ही मान्यता थी, जिससे कक्षा दस के बाद छात्रों को दूसरे स्कूलों में जाना पड़ता था। लेकिन अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर रिपूदमन सिंह, जसवीर सिंह, संजीव कुमार, योगेंद्र शर्मा, अजय, सुशील, एकता, बबीता, काजल, राखी आदि मौजूद रहे। संसू

---

बैठक हुई

बड़ौत: नगर में नूर मलिक के आवास पर लोकजन शक्ति पार्टी की बैठक हुई, जिसमें स्व. रामविलास पासवान के निधन पर दुख व्यक्त किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जाकिर मलिक, वकील अहमद, विनोद कश्यप, ईश्वर दयाल, अफजल, सचिन, जाकि, सुभाष, शहीद अहमद, शाबिर आदि मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी