4030 में से 2774 लोगों ने लगाया कोरोना का टीका

कोरोना के टीका उत्सव बुधवार को आंबेडकर की जयंती पर समापन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:15 AM (IST)
4030 में से 2774 लोगों ने लगाया कोरोना का टीका
4030 में से 2774 लोगों ने लगाया कोरोना का टीका

बागपत, जेएनएन। कोरोना के टीका उत्सव बुधवार को आंबेडकर की जयंती पर समापन हो गया है। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराया है। 4030 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 2774 लोगों को टीका लगा है। सभी को सावधानियां बरतने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि टीका उत्सव के समापन पर लोगों में टीकाकरण कराया गया है। लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है, लेकिन काफी संख्य में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। 37 सत्रों में वैक्सीनेशन हुआ है। बागपत सीएचसी और क्षेत्र में 1000 लक्ष्य के सापेक्ष 559 को टीका लगा है। इसी तरह बड़ौत सीएचसी को 320 का लक्ष्य दिया गया था, जिसके अंतर्गत 290 को टीका लगा। बिनौली सीएचसी में 810 में से 680, छपरौली सीएचसी में 590 में से 349, खेकड़ा सएचसी में 460 में से 466 को और पिलाना सीएचसी में 670 में से 430 को टीकाकरण किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जो भी टीकाकरण कराने के लिए आया उसे कर्मचारियों ने मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया है। छह केंद्र पर 466 को लगाई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को छह केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण हुआ। सुबह से ही केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ रही। दिन भर में छह केंद्र पर कर्मचारियों ने 466 लोगों को कोरोना के टीके लगाए। मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा। अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि दो दिन के भीतर अस्पताल से 15 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके।

chat bot
आपका साथी