प्लाट के नाम पर हड़पे 1.90 लाख, छेड़छाड़, दी धमकी

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसपी को शिकायत कर उन्हें बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने 50 गज जमीन देने का वादा किया था। आरोप है कि उसे किसी अन्य व्यक्ति का प्लाट दिखाकर 1.90 लाख रुपये हड़प लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:18 PM (IST)
प्लाट के नाम पर हड़पे 1.90 लाख, छेड़छाड़, दी धमकी
प्लाट के नाम पर हड़पे 1.90 लाख, छेड़छाड़, दी धमकी

बागपत, जेएनएन: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि उसको एक व्यक्ति ने 50 वर्ग गज का प्लाट देने का वायदा किया था। आरोप है कि उसे किसी अन्य व्यक्ति का प्लाट दिखाया गया। आरोप है कि उससे 1.90 लाख रुपये हड़प लिए। उसको न प्लाट दिया और न ही रुपये लौटाए। रुपये का तगादा किया तो छेड़छाड़ कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में दो लोग शामिल रहे हैं। उसने अपनी सुरक्षा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर कोतवाली में आरोपित व्यक्ति मंसूर समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---

महिला से अभद्रता, तमंचा ताना

बागपत : दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में कार्य कर रही थी। कुछ लोगों ने वहां पर पहुंचकर उस पर खेत से बाहर जाने का दबाव बनाया। आपत्ति की तो अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़े गए। इतना ही नहीं तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि महिला का पारिवारिक विवाद है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।--जासं

---

मोबाइल लेकर कार सवार हुआ रफूचक्कर

अग्रवाल मंडी टटीरी : रेलवे कर्मी संजय के बेटे सौरभ से काल करने के बहाने कार सवार व्यक्ति ने मोबाइल लिया। आरोपित व्यक्ति मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना की पुलिस से शिकायत की गई है। संसू

पशुपालकों ने हंगामा किया

दाहा : पशु सेवा केंद्र टीकरी पर चिकित्सक न मिलने से नाराज पशुपालकों ने हंगामा प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि यहां केंद्र पर कई माह से ताला लटका हुआ है। चिकित्सक के न आने से बीमार पशुओं के इलाज कराने में समस्या आ रही है। चेतावनी दी कि शीघ्र समस्या का समाधान न कराया गया तो केंद्र पर धरना शुरू कर देंगे। इस दौरान

जयपाल सिंह, रामपाल, विजय सिंह, अरुण राठी, छोटू, शिव कुमार, गौरव, विकास, सोनू, नीटू, शौर्य, शिवम, संजीव आदि मौजूद रहे। जासं

chat bot
आपका साथी