कोरोना से 155 हुए संक्रमित, एक हुई मौत

कोरोना का प्रकोप जारी है। संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:34 PM (IST)
कोरोना से 155 हुए संक्रमित, एक हुई मौत
कोरोना से 155 हुए संक्रमित, एक हुई मौत

बागपत, जेएनएन। कोरोना का प्रकोप जारी है। संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। जान जाने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। जनता के साथ-साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना का दूसरी लहर तेजी के साथ लोगों को जकड़ती जा रही है। मंगलवार को भी हालत खराब रहे। रिपोर्ट में 155 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए है, जिन्हें कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज कराएंगे। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 76 पर पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस भी 1871 हो गए है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि जो भी सामने आ रहा है वो संक्रमित होकर बीमार पड़ रहा है। सीएमओ डा. आरके टंडन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधान रहना होगा। चाहे घर रहे या बाहर सावधानियां बरते। दो गज की दूरी के साथ मास्क भी लगाए रखे। जो लोग स्वस्थ है वो खानपान का ध्यान रखे। यह वायरस बहुत खतरनाक साबित हो रहा है, सभी को सावधानियां बरतेंगे तो लाभ मिलेगा। तीन मौत होने से जिला अस्पताल में मचा हड़कंप

जिला अस्पताल में तीन मौत होने से हड़कंप मच गया। किसी का आक्सीजन पूरी तरह डाउन हो गया तो कोई अन्य बीमारी से ग्रस्त थे। सीएमएस डा. बीएलएस कुशवाह ने बताया कि मरीजों को जिला अस्पताल में जब लाया गया जब उनकी हालत बहुत खराब थी। उनको काफी बचाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। हमारा सारा स्टाफ दिन-रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है। वह खुद भी थोड़ी-थोड़ी देर में राउंट ले रहे है। 30 मरीज भर्ती है जिनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग से अस्पताल में आक्सीजन की अभी कमी नहीं है। हर मरीजों को जरूरत पड़ने पर आक्सीजन दी जा रही है। दहशत में आए मरीज और तीमारदार

--अचानक तीन लोगों की मौत की खबर सुनते ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। कई मरीजों के तीमारदारों तो अस्पताल से मरीजों को रेफर कराने की तैयारियों में लग गए थे। काफी समझाने के बाद दिल से दहशत निकली।

chat bot
आपका साथी